Hamirpur (Himachal) News: मुंडखर में 200 घरों में उगेंगे अश्वगंधा के पौधे
आयुष विभाग ग्रामीणों को निशुल्क वितरित करेगा अश्वगंधा के पौधे संवाद न्यूज एजेंसीजाहू (हमीरपुर)। आयुष विभाग ग्रामीणों को निशुल्क अश्वगंधा के पौधों का वितरण कर रहा है। इसका मकसद स्वास्थ्य के साथ लोगों को आयुर्वेदिक के महत्व के प्रति जागरूक करना है। भोरंज उपमंडल हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मुंडखर के माध्यम के ग्रामीणों को करीब 200 पौधे वितरित किए जा रहे हैं। पहली बार मिल रहे अश्वगंधा के पौधों से ग्रामीण खुश है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के प्रभारी डॉ. विजेंद्र सिंह बैंस ने कहा कि लोगों को औषधीय पौधों के महत्व से जागरूक करने और निशुल्क स्वास्थ्य जांच के लिए तीन शिविर लगाए गए हैं। शिविर में ग्रामीणों के रक्त, बीपी व शुगर के करीब 120 लोगों की जांच की गई है। 80 फीसदी लोग स्वस्थ पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों में आयुर्वेदिक अर्थात आयुष पद्धति के प्रति अटूट विश्वास बना रहे, इसके लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इससे आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में रोगियों की संख्या में वृद्धि हो रही है। औषधीय पौधे लोगों की आय का जरिए बनें, इस उद्देश्य से अश्वगंधा के पौधे वितरित किए जा रहे हैं। बेकार पड़ी भूमि पर अधिक से अधिक औषधीय पौधे लगाकर अपनी आय का साधन बनाएं। आज बाजारों में अश्वगंधा की गोलियां बिक रही हैं लेकिन पेड़ के जरिये अश्वगंधा के पत्तों का इस्तेमाल करने से अनेकों बीमारियों जैसे डिमेंशिया, अल्जाइमर, स्वास्थ्य कमजोरी, प्रोस्टेट की समस्या और थकान से बचा जा सकता है। इस अवसर पर रत्न लाल, कविता देवी, उर्मिला देवी, विनोद कुमार, वीना देवी आदि उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 17:10 IST
Hamirpur (Himachal) News: मुंडखर में 200 घरों में उगेंगे अश्वगंधा के पौधे #AshwagandhaPlantsWillGrowIn200HousesInMundkhar #SubahSamachar