Asia Cup: 'अब PAK के खिलाफ अगला मैच नहीं खेलेंगे कुलदीप', संजय मांजरेकर का चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट पर निशाना
एशिया कप 2025 के अपने पहले मैच में भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को एकतरफा अंदाज में हराया। इस जीत में टीम इंडिया के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने अहम भूमिका निभाई। कुलदीप ने अपने चमत्कारी स्पेल में मात्र 2.1 ओवरों में सात रन देकर चार विकेट चटकाए। खास बात यह रही कि उन्होंने एक ही ओवर में तीन विकेट झटके और यूएई की बल्लेबाजी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। मैच के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कुलदीप के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की, लेकिन साथ ही मजाक-मजाक में टीम इंडिया के रवैये पर सवाल भी उठाए। उन्होंने चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट पर चुटकी ली और कहा कि अब कुलदीप इतने अच्छे मैच के बाद अगले मैच में बेंच पर बैठेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 09:12 IST
Asia Cup: 'अब PAK के खिलाफ अगला मैच नहीं खेलेंगे कुलदीप', संजय मांजरेकर का चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट पर निशाना #CricketNews #International #SanjayManjrekar #KuldeepYadav #IndiaVsUae #AsiaCup2025 #IndianCricketTeam #RavichandranAshwin #RavindraJadeja #YuzvendraChahal #SubahSamachar