Asia Cup: भारत ने यूएई को रौंदा, मांजरेकर बोले- मैच फीस पूरी नहीं मिलेगी; सूर्यकुमार का जवाब सुनकर हंस पड़ेंगे
एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को नौ विकेट से हराकर जोरदार शुरुआत की। मुकाबला इतना एकतरफा रहा कि दोनों पारियों में मिलाकर केवल 106 गेंदें फेंकी गईं और मैच दो घंटे से भी कम समय में समाप्त हो गया। हालांकि, मैच के बाद कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कप्तान सूर्यकुमार यादव पर चुटकी ली, लेकिन भारतीय कप्तान ने जो प्रतिक्रिया दी, उसे सुन कमेंटेटर हंस पड़े।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 09:54 IST
Asia Cup: भारत ने यूएई को रौंदा, मांजरेकर बोले- मैच फीस पूरी नहीं मिलेगी; सूर्यकुमार का जवाब सुनकर हंस पड़ेंगे #CricketNews #International #SuryakumarYadav #SanjayManjrekar #IndiaVsUae #AsiaCup2025 #AbhishekSharma #KuldeepYadav #ShivamDube #HardikPandya #SubahSamachar