Asia Cup: रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं सूर्यकुमार, एक शतक लगाते ही इस सूची में होंगे शामिल
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव एशिया कप से मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। सूर्यकुमार लंबे समय से चोट के कारण बाहर चल रहे हैं, लेकिन अब वह नौ सितंबर से यूएई में होने वाले एशिया कप में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे। सूर्यकुमार के पास इस दौरान रोहित शर्मा की बराबरी करने का मौका रहेगा और वह एक शतक लगाते ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक सैकड़ा लगाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हो जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 15:49 IST
Asia Cup: रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं सूर्यकुमार, एक शतक लगाते ही इस सूची में होंगे शामिल #CricketNews #National #AsiaCup2025 #SuryakumarYadavRecord #RohitSharmaAsiaCupRecord #SuryakumarYadavCentury #AsiaCupCricketNews #RohitSharmaVsSuryakumarYadav #IndiaAsiaCup2025 #AsiaCupRecords #IndianCricketTeamNews #SuryakumarYadavBattingRecord #SubahSamachar