Asia Cup: यूएई के खिलाफ शुभमन का गगनचुंबी छक्का; PAK के वसीम अकरम भी रह गए दंग, कमेंट्री करते हुए कही यह बात

एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को नौ विकेट से हराकर अभियान की शानदार शुरुआत की। टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने वापसी करते हुए नौ गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए। इस छोटी लेकिन प्रभावी पारी में उन्होंने दो चौके और एकगगनचुंबी छक्का जड़ा।गिल का छक्का इतना शानदार था कि कमेंट्री कर रहे पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम भी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 11, 2025, 09:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Asia Cup: यूएई के खिलाफ शुभमन का गगनचुंबी छक्का; PAK के वसीम अकरम भी रह गए दंग, कमेंट्री करते हुए कही यह बात #CricketNews #International #ShubmanGill #WasimAkram #AsiaCup2025 #IndiaVsUae #AbhishekSharma #KuldeepYadav #ShivamDube #SuryakumarYadav #SubahSamachar