Asia Cup: 'गिल के उपकप्तान बनने से सैमसन के लिए प्लेइंग-11 में जगह बना पाना होगा मुश्किल', अश्विन का बड़ा बयान
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड घोषित हो चुका है। सबसे ज्यादा चर्चा जिस फैसले की हो रही है, वह है शुभमन गिल की वापसी और उन्हें सीधे टी20 टीम का उपकप्तान बनाए जाने का। इसी को लेकर भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि इस कदम से संजू सैमसन की जगह पर सीधा असर पड़ेगा और वह एशिया कप में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 14:08 IST
Asia Cup: 'गिल के उपकप्तान बनने से सैमसन के लिए प्लेइंग-11 में जगह बना पाना होगा मुश्किल', अश्विन का बड़ा बयान #CricketNews #International #AsiaCup2025 #AsiaCupT20 #ShubmanGill #GillViceCaptain #DifficultFor #SanjuSamson #ToFindPlace #InPlaying11 #RavichandranAshwin #SubahSamachar