एशिया कप: काशी में गंगा आरती, क्रिकेट प्रेमी बोले- हमारा इंडिया जीतेगा; बाबा विश्वनाथ से की कामना
Varanasi News: एशिया कप टी-20 क्रिकेट के फाइनल में भारतीय टीम की जीत के लिए रविवार को नवनिर्मित सामने घाट पर नमामि गंगे ने आमजन के साथ मां गंगा की आरती उतारी और भारतीय टीम की हौसला भी बढ़ाया। भारत माता की जय जयकार के बीच बाबा विश्वनाथ और मां गंगा से भारतीय क्रिकेट टीम की पाकिस्तान टीम पर जीत के लिए आशीर्वाद मांगा। भारतीय क्रिकेटरों की तस्वीर, क्रिकेट बैट इत्यादि लेकर राष्ट्रध्वज के साथ नमामि गंगे के सदस्यों ने आमजन के साथ फाइनल में पाकिस्तान पर भारत के अजेय रथ का शंखनाद किया। भारत माता की जय, चक दे इंडिया, जीतेगा भाई जीतेगा, हिंदुस्तान जीतेगा, बढ़ते चलो के गगन भेदी उद्घोष से सामने घाट का परिसर गूंज उठा। इस दौरान घाट पर मौजूद माताओं, बहनों, बुजुर्गों, युवाओं ने मिलकर टीम इंडिया के लिए प्रार्थना की। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि देश की गरिमा बनाए रखने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप-2025 में सिर्फ जीत ही विकल्प है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 10:41 IST
एशिया कप: काशी में गंगा आरती, क्रिकेट प्रेमी बोले- हमारा इंडिया जीतेगा; बाबा विश्वनाथ से की कामना #CityStates #Varanasi #AsiaCricketCup #NamamiGanges #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar