Asia Cup Hockey: एशिया कप के लिए भारतीय हॉकी टीम का एलान, लाकड़ा और दिलप्रीत को जगह; देखें स्क्वॉड
बिहार के राजगीर में होने वाले एशिया कप के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान बुधवार को किया गया जिसमें फॉरवर्ड शिलानंद लाकड़ा और दिलप्रीत सिंह ने अपनी जगह बरकरार रखी है। टूर्नामेंट 29 अगस्त से सात सितंबर तक खेला जायेगा जिसके विजेता को अगले साल एफआईएच पुरूष विश्व कप में सीधे प्रवेश मिलेगा जो 14 से 30 अगस्त तक नीदरलैंड और बेल्जियम में होना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 15:01 IST
Asia Cup Hockey: एशिया कप के लिए भारतीय हॉकी टीम का एलान, लाकड़ा और दिलप्रीत को जगह; देखें स्क्वॉड #Hockey #International #AsiaCupHockey #IndianHockeyTeam #AnnouncedFor #AsiaCup #Lakra #Dilpreet #Included #SeeSquad #SubahSamachar