Asia Cup Hockey: 'प्रदर्शन का विश्लेषण करना और गलतियों से सीखना महत्वपूर्ण रहा', बोले चैंपियन कप्तान हरमनप्रीत
भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि हर मैच के बाद उसका तुरंत विश्लेषण करने और गलतियों से सीख लेने के कारण उनकी टीम एशिया कप में आठ साल के खिताबी सूखे को खत्म करने में सफल रही। भारत ने रविवार को फाइनल में दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर एशियाई चैंपियन बनने के साथ अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए भी क्वालिफाई किया। हरमनप्रीत ने कहा, 'हम इसके लिए काफी समय से तैयारी कर रहे थे और आज हमने इसे हासिल कर लिया। मैं बहुत खुश हूं। अब हमारा अगला लक्ष्य विश्व कप है।' उन्होंने कहा, 'हम हर मैच से सीखते हैं। मैं हमेशा कहता रहा हूं कि प्रत्येक मैच में कुछ अच्छा और कुछ बुरा होता है। मायने यह रखता है कि आप उन चीज़ों का विश्लेषण कैसे करते हैं और कितनी जल्दी उस पर काम करते हैं। एक टीम के तौर पर हमने अच्छा बचाव किया है और स्कोरिंग भी शानदार रही है।' भारत ने एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण में निराशाजनक प्रदर्शन किया था, जिसमें उसे लगातार सात हार का सामना करना पड़ा था। तब उसने आठ मैचों में 26 गोल खाए थे। लेकिन एशिया कप में भारत ने सात मैचों में केवल नौ गोल खाए और 39 गोल किए। हरमनप्रीत ने कहा, 'हमने पिछले कुछ मैचों में अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर दी है और इसलिए हमारा परिणाम शानदार रहा है। फ़ॉरवर्ड खिलाड़ियों को इसका श्रेय जाता है कि वे मौकों को गोल में बदल रहे हैं। हम यह सिलसिला जारी रखना चाहते हैं।' हॉकी इंडिया के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान दिलीप टिर्की ने कहा, 'यह पूरे देश के लिए गौरवशाली क्षण है। उम्मीद है कि यह हॉकी खिलाड़ियों की भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का काम करेगी।'
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 15:05 IST
Asia Cup Hockey: 'प्रदर्शन का विश्लेषण करना और गलतियों से सीखना महत्वपूर्ण रहा', बोले चैंपियन कप्तान हरमनप्रीत #Hockey #International #AsiaCupHockey #ImportantToAnalyse #Performance #LearnFromMistakes #CaptainHarmanpreet #SubahSamachar