एशियन चैंपियंस ट्रॉफी : अभिषेक नैन ने दूसरे मिनट में किया गोल

सोनीपत। चीन के हुलुन बुइर शहर में आयोजित की जा रही एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने लगातार दूसरा मुकाबला जीतकर अपनी धाक बनाए रखी। भारतीय टीम की जीत में जिले के दो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी सुमित कुमार व अभिषेक नैन ने अहम भूमिका निभाई है। अभिषेक नैन ने मुकाबले के दूसरे मिनट में ही गोल दागकर जापान की वापसी को मुश्किल बना दिया। वहीं, सुमित कुमार मुकाबले में विपक्षी टीम के आगे दीवार बनकर खड़े रहे।सोमवार को भारतीय टीम ने जापान की टीम को 5-1 से हराकर प्रतियोगिता में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। भारतीय टीम में शामिल जिले के दो खिलाड़ी सुमित व अभिषेक ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया। मयूर विहार निवासी अभिषेक ने मुकाबले की शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाए रखा। उन्होंने मुकाबले की दूसरी मिनट में ही जापान के करीब तीन खिलाड़ियों को चकमा देकर गोल जड़ दिया। इससे पहले सुखजीत ने एक गोल कर दिया था। अभिषेक ने दूसरी मिनट में दूसरा गोल जड़कर जापान की टीम की वापसी को कठिन बना दिया। अभिषेक नैन ने चार बार गोल करने का प्रयास किया। सुमित ने जापान की टीम को गोल करने से रोकावहीं, गांव कुराड़ के सुमित कुमार ने मुकाबले में करीब आठ से ज्यादा बार जापानी खिलाड़ियों को गोल करने से रोका। सुमित ने मुकाबले में अटैक में जाकर भी अपनी भूमिका निभाई। न्होंने मौका मिलते ही अटैक व मिडफील्ड में भी अपना योगदान दिया। भाई जय सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में सुमित अपने अनुभव का बेहतरीन तरीके से उपयोग कर रहे हैं। सुमित मुकाबले में परिस्थिति के हिसाब से खुद की रणनीति बनाते हैं। अभिषेक नैन के भाई आशीष नैन ने बताया कि अभिषेक ने दो मुकाबलों में भारतीय टीम के लिए दो गोल किए हैं। हमें उम्मीद हैं कि वह आगामी मुकाबलों में ऐसे ही प्रदर्शन जारी रखेंगे। खेल प्रेमियों को भारतीय टीम से आस है कि वह एशियन ट्रॉफी देश में लाए। भारतीय टीम का अगला मुकाबला 11 सितंबर को मलेशिया के साथ होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 19:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Sonipat News



एशियन चैंपियंस ट्रॉफी : अभिषेक नैन ने दूसरे मिनट में किया गोल #SonipatNews #SubahSamachar