Asian Film Awards: 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' बनी बेस्ट फिल्म, 'संतोष' के लिए शहाना गोस्वामी-संध्या सूरी को अवॉर्ड

कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को एक और पुरस्कार मिला है। रविवार को आयोजित एशियन फिल्म अवॉर्ड्स 2025 में इस फिल्म ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता। वहीं, 'संतोष' मूवी का भी बोलबाला रहा। 'संतोष' फिल्म के लिए अभिनेत्री शहाना गोस्वामी को सम्मानित किया गया। साथ ही निर्देशक संध्या सूरी को भी अवॉर्ड मिला।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 16:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Asian Film Awards: 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' बनी बेस्ट फिल्म, 'संतोष' के लिए शहाना गोस्वामी-संध्या सूरी को अवॉर्ड #Entertainment #National #AsianFilmAwards #SubahSamachar