Bareilly News: नगर आयुक्त से पूछा, शिकायत का फर्जी निस्तारण क्यों

बरेली। आईजीआरएस पोर्टल पर की गई शिकायत के कागजी निस्तारण पर मंडलायुक्त ने नगर निगम से रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट सात दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश नगर आयुक्त को दिए हैं। यह निर्देश कूर्मांचल नगर निवासी अमित कुमार अग्रवाल की नगर निगम को अलाव के लिए दी लकड़ी के भुगतान से संबंधित है। लकड़ी के भुगतान संबंधी 28 फाइलें निर्माण विभाग से गुम हैं। अमित कुमार अग्रवाल अब तक सात बार शिकायत कर चुके हैं। बार-बार अंतरिम निस्तारण दर्शाया जा रहा है। आख्या में यही लिखा जा रहा है कि तत्कालीन मुख्य अभियंता से जवाब मांगा गया है। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य का कहना है कि आईजीआरएस की शिकायत के निस्तारण पर निर्माण विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 18, 2025, 02:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: नगर आयुक्त से पूछा, शिकायत का फर्जी निस्तारण क्यों #AskedMunicipalCommissioner #WhyFakeDisposalOfComplaint #SubahSamachar