Assam: 'सोनोवाल के CM रहते बेहतर प्रदर्शन, सरमा के नेतृत्व में...', BTC चुनाव को लेकर कांग्रेस का भाजपा पर वार

असम में हुए बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) चुनाव में एनडीए की सहयोगी पार्टी बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) ने शानदार प्रदर्शन किया है। बीपीएफ ने 40 में से 28 सीटें जीतकर परिषद पर स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है। दूसरी तरफ भाजपा और उसकी सहयोगी यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) को बड़ा झटका लगा है। इसे लेकर असम कांग्रेस के प्रमुख गौरव गोगोई ने भाजपा पर तंज कसा है। गोगोई ने नतीजों को लेकर भाजपा में ही रार छेड़ने की कोशिश की। गोगोई ने कहा कि सर्वानंद सोनोवाल के मुख्यमंत्री रहते भाजपा ने बीटीसी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया था, जबकि मौजूदा मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में पार्टी की सीटों में गिरावट आई है। दूसरी तरफ कांग्रेस को चुनाव में एक भी सीट न मिलने पर गोगोई ने कहा कि वह कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार काम करते रहेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 10:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Assam: 'सोनोवाल के CM रहते बेहतर प्रदर्शन, सरमा के नेतृत्व में...', BTC चुनाव को लेकर कांग्रेस का भाजपा पर वार #IndiaNews #Assam #BodoTerritorialCouncil #BtcElection #Congress #GauravGogoi #Bjp #HimantaBiswaSarma #Uppl #NewsAndUpdates #SubahSamachar