जुबीन गर्ग की मौत की जांच कर रहे न्यायिक आयोग को मिलेगा पूरा सहयोग, असम के सीएम हिमंत बिस्वा ने दिया आश्वासन

मंगलवार को सिंगर जुबीन गर्ग की मौत से संबंधित जांच में गुवाहाटी उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सौमित्र सैकिया की अध्यक्षता वाले न्यायिक आयोग को पूर्ण सहयोग का आश्वासन असम सीएम ने दिया दिया। अपनी एक्स (ट्विटर) अकाउंट की पोस्ट पर वह लिखते हैं, हमारे प्यारे जुबीन गर्ग की दुखद मृत्यु के कारणों की जांच के लिए माननीय उच्च न्यायालय के एक वर्तमान न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग का गठन का निर्णय सरकार ने लिया है। इससे यह न्याय की तरफ एक ऐतिहासिक कदम है। हमें आयोग की कार्यवाही में पूर्ण सहयोग और सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि हर तथ्य सामने आए। न्याय पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से हो।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 13:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जुबीन गर्ग की मौत की जांच कर रहे न्यायिक आयोग को मिलेगा पूरा सहयोग, असम के सीएम हिमंत बिस्वा ने दिया आश्वासन #Bollywood #Entertainment #National #ZubeenGarg #ZubeenGargDeath #AssamCmHimantaBiswa #ZubeenGargDeathInvestigation #SubahSamachar