Assam: 'असमिया लोग किसी पाकिस्तानी एजेंट के सामने सरेंडर नहीं करेंगे', असम सीएम बोले- ये नया असम
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कलियाबोर की रैली में दिए अपने संबोधन में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर तीखा हमला बोला। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कोई भी असमिया व्यक्ति किसी पाकिस्तानी एजेंट के सामने नहीं झुकेगा। उन्होंने कहा कि 2026 के विधानसभा चुनाव में असम में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। असम सीएम के भाषण की बड़ी बातें असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा मुझे नहीं लगता ब्रह्मपुत्र नदी पर पुल, पानी के भीतर सुरंग और काजीरंगा एलिवेटिड कॉरिडोर कभी बन सकते थे, लेकिन आज ये सच्चाई हैं। असम में अगली सरकार भाजपा ही बनाएगी और पीएम मोदी को गिफ्ट देगी। कल 10 हजार कलाकारों ने पीएम मोदी के सामने बागुरुंबा नृत्य की प्रस्तुति दी। पीएम मोदी के आशीर्वाद से आज असम अपने पैरों पर खड़ा है। सीएम ने कहा, असम बदल रहा है। कोई भी अब काजीरंगा में राइनो को मारने की हिमाकत नहीं कर सकता। काजीरंगा एलिवेटिड कॉरिडोर के पूरा होने के बाद यात्रा का समय करीब एक घंटा कम हो जाएगा। काजीरंगा प्रोजेक्ट करीब 7000 करोड़ रुपये का है। कल कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने काजीरंगा प्रोजेक्ट का विरोध किया, लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि कोई भी असमी व्यक्ति पाकिस्तानी एजेंट के सामने सरेंडर नहीं करेगा। ये नया असम है। हम पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने दो दिनों में असम को तीन ट्रेनों की सौगात दी।' काजीरंगा एलिवेटिड कॉरिडोर के तहत कलियाबोर से नुमालीगढ़ के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 715 का निर्माण किया जा रहा है। असम दौरे पर पीएम मोदी ने राज्य को दो अमृत भारत ट्रेनों की भी सौगात दी, जो गुवाहाटी-रोहतक और डिब्रुगढ़ से लखनऊ के रूट पर चलेंगी। ये भी पढ़ें-PM Modi in Bengal:सिंगूर में आज पीएम मोदी की जनसभा, ₹830 करोड़ से अधिक की कई परियोजनाओं की देंगे सौगात पीएम मोदी बोले- काजीरंगा पार्क, असम की आत्मा पीएम मोदी ने भी कलियाबोर में जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, काजीरंगा केवल एक नेशनल पार्क नहीं है। यह असम की आत्मा है। ये भारत की बायो-डायवर्सिटी का एक अनमोल रत्न भी है। यूनेस्को ने इसे वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा दिया है। काजीरंगा और यहां के वन्य जीवों के बचाना केवल पर्यावरण की रक्षा नहीं है, बल्कि यह असम की आने वाली पीढ़ी के भविष्य का भी दायित्व भी है। पीएम मोदी ने कहा, हर साल जब ब्रह्मपुत्र का जलस्तर बढ़ता है तो यहां के वन्यजीव ऊंचे इलाकों की ओर निकलते है। गैंडे, हाथी सड़क के किनारे फंस जाते है। इसलिए यहां 90 किमी लंबा कॉरिडोर तैयार किया जा रहा है। इसके लिए 7 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।' दशकों तक यहां के लोगों को महसूस होता रहा कि देश का विकास कहीं और हो रहा है और वे पीछे छूट रहे हैं। इस भावना को बदलने का का काम हमने किया। नॉर्थ ईस्ट इंडिया के विकास के अपनी प्राथमिकता बनाया। नॉर्थ ईस्ट के रेल कनेक्टिविटी बहुत महत्वपूर्ण थी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने इस पर कभी ध्यान नहीं दिया। हमने यहां रेल कनेक्टिविटी को बढ़ाया।' मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रधानमंत्री की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि काजीरंगा कॉरिडोर वन्य जीवन की सुरक्षा और कनेक्टिविटी दोनों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 15:33 IST
Assam: 'असमिया लोग किसी पाकिस्तानी एजेंट के सामने सरेंडर नहीं करेंगे', असम सीएम बोले- ये नया असम #IndiaNews #National #Assam #AssamCm #HimantaBiswaSarma #KazirangaElevatedCorridor #PmModi #SubahSamachar
