Assam: महिला से दुष्कर्म का आरोपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
असम पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर को शिवसागर पुलिस थाने में एक महिला आरोपी से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, एक स्थानीय व्यवसायी की शिकायत मिलने के बाद शुक्रवार रात एक महिला को पुलिस स्टेशन लाया गया था। वह कथित रूप से पैसे ऐंठने की कोशिश कर रही थी। उन्होंने कहा, जब वह शिवसागर पुलिस स्टेशन में हिरासत में थी, तो जांच अधिकारी (आरोपी सब-इंस्पेक्टर) आधी रात उससे पूछताछ करने गया। उसने फिर शिकायत दर्ज कराई कि अधिकारी ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। उन्होंने सब-इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया है। उसे एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आगे की जांच जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 21:57 IST
Assam: महिला से दुष्कर्म का आरोपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया #IndiaNews #National #SubahSamachar