Assam: चाय बागान से हथगोले और हथियार बरामद, उग्रवादी संगठनों की तलाश में पुलिस
असम के डिब्रूगढ़ जिले में एक चाय बागान से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यहां से हथगोले और हथियार बरामद किए गए हैं। मामला साउथ जलान टी एस्टेट का है। यहां से दो चीन निर्मित हथगोले, एके श्रृंखला राइफल की दो मैगजीन, 12 कारतूस और पिस्तौल साइलेंसर बरामद किया गया है। डिब्रूगढ़ के पुलिस अधीक्षक श्वेतांक मिश्रा ने बताया कि इन हथियारों को रविवार की रात बागान में काम करने वाले मजदूरों ने देखा था। हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि किस उग्रवादी संगठन ने इन विस्फोटकों और हथियारों को छिपाया था। हमने कुछ लोगों से पूछताछ की है, लेकिन अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 400 बीघा जमीन खाली कराई गई असम सरकार ने एक सप्ताह के भीतर दूसरे अतिक्रमण रोधी अभियान में सोमवार को बरपेटा जिले में 400 बीघा (132 एकड़ से अधिक) जमीन खाली कराने के लिए अभियान चलाया और स्थानीय कांग्रेस विधायक शरमन अली अहमद को विरोध करने के चलते हिरासत में ले लिया गया। बागबार क्षेत्र अधिकारी सोनबर चुटिया ने कहा कि बरपेटा जिला प्रशासन ने सुरक्षाकर्मियों की मदद से बागबार विधानसभा क्षेत्र के सत्रकनारा में 45 परिवारों के अतिक्रमण को सरकारी जमीन से हटा दिया। तेंदुए के हमले में तीन वनकर्मी सहित 13 घायल इस बीच जोरहाट जिले में सोमवार को एक तेंदुए के हमले में तीन वन कर्मियों सहित कम से कम 13 लोग घायल हो गए। एक वन अधिकारी ने यह जानकारी दी। तेंदुआ सुबह से ही जिले के चेनिजन क्षेत्र में वर्षा वन अनुसंधान संस्थान (RFRI) के परिसर में घूमता पाया गया। परिसर के निवासियों ने वन विभाग को सूचित किया और एक टीम जानवर को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंची। क्षेत्र से भागने से पहले बाघिन ने परिसर के 10 निवासियों और तीन वन कर्मियों पर हमला किया। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2022, 20:18 IST
Assam: चाय बागान से हथगोले और हथियार बरामद, उग्रवादी संगठनों की तलाश में पुलिस #IndiaNews #National #Assam #GrenadesAndWeaponsRecovered #TeaGarden #AssamPolice #MilitantOrganizations #SubahSamachar