SLPRB: असम पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा स्थगित, 6 मार्च को होगा आयोजन; इस दिन जारी होगा प्रवेश पत्र

Assam Police Constable Exam 2025: राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) ने “प्रशासनिक कारणों” से असम पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 को स्थगित कर दिया है। पहले 23 मार्च को होने वाली भर्ती परीक्षा अब 6 अप्रैल, 2025 को होगी। इसके साथ ही भर्ती बोर्ड ने इस परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी करने की तारीख को भी पीछे हटा दिया है। परीक्षा स्थगित होने के मद्देनजर, बोर्ड ने 1 अप्रैल के लिए असम पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2025 रिलीज की तारीख भी पुनर्निर्धारित की है। इससे पहले, एडमिट कार्ड 17 मार्च, 2025 को आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in. पर जारी किए जाने थे। एसएलपीआरबी ने आधिकारिक नोटिस में कहा, "सभी संबंधितों को सूचित किया जाता है कि प्रशासनिक कारणों से 23-03-2025 को होने वाली लिखित परीक्षा अब 06-04-2025 को आयोजित की जाएगी। पात्र उम्मीदवार 01-04-2025 को सुबह 11 बजे से लिखित परीक्षा के लिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।"

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 13:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




SLPRB: असम पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा स्थगित, 6 मार्च को होगा आयोजन; इस दिन जारी होगा प्रवेश पत्र #GovernmentJobs #National #SlprbAssam #Postponed #SubahSamachar