Nagaland: नगालैंड में पेट्रोलिंग के दौरान असम राइफल्स और नगा विद्रोहियों में झड़प
नगालैंड के जंगल में असम राइफल्स और अलगाववादी संगठन के बीच शुक्रवार शाम को छोटी झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि यह झड़क पेट्रोलिंग के दौरान हुई। करीब चालीस मिनट तक यह तनाव बना रहा। सेना के एक सूत्र ने शनिवार को बताया कि असम राइफल्स की एक टीम और अलगाववादी संगठन एनएससीएन (आईएम) कैडरों के बीच नगालैंड के इंटंकी नेशनल पार्क में मामूली टकराव हो गया। सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार शाम को हुई यह घटना करीब 40 मिनट तक चली, हालांकि यह ज्यादा गंभीर नहीं हुई। असम राइफल्स की टीमें गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष्य में 72 से 96 घंटे तक गश्त के लिए बाहर थीं। एक पेट्रोलिंग दल अपना गश्त पूरा करने के बाद शुक्रवार शाम करीब चार बजे इंटांकी नेशनल पार्क में आराम करने के लिए रुके थे। सूत्रों के मुताबिक, ब्रेक के दौरान, गश्ती दल ने एनएससीएन (आईएम) के कैडरों को उसी रास्ते पर देखा और दोनों दलों के बीच मामूली टकराव हो गया। बताया जा रहा है कि असम राइफल्स के जवान रास्ता भटक गए थे। सूत्र ने कहा कि समझौते के अनुसार इसे रोकने के लिए असम राइफल्स के गश्ती दल के अधिकारी ने अपने सैनिकों को हटाने का फैसला किया और यह सुनिश्चित किया कि घटना आगे न बढ़े। इससे पहले केंद्र सरकार और नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालिम (इसाक-मुइवा) के बीच 2015 में समझौता हुआ था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 19:52 IST
Nagaland: नगालैंड में पेट्रोलिंग के दौरान असम राइफल्स और नगा विद्रोहियों में झड़प #IndiaNews #National #Guwahati #Assam #Nagaland #AssamRifles #NscnNagaland #NagaRebels #SubahSamachar