Ludhiana News: विधानसभा स्पीकर संधवां परिवार सहित फतेहगढ़ साहिब नतमस्तक

फतेहगढ़ साहिब। छोटे साहिबजादों और माता गुजरी जी की शहादत को नमन करने पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां अपने परिवार सहित गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब पहुंचे। उन्होंने बाबा जोरावर सिंह जी, बाबा फतेह सिंह जी और माता गुजरी जी को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए और प्रदेश की चढ़दी कला के लिए अरदास की।इसके बाद स्पीकर संधवां ने दीवान टोडर मल विरासती फाउंडेशन द्वारा पुनर्जीवित की जा रही ऐतिहासिक दीवान टोडर मल हवेली का दौरा किया। उन्होंने ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण प्रयासों की सराहना की और पंजाब सरकार, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं संगतों को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि हवेली के पुनर्निर्माण का पहला चरण 9 करोड़ रुपये की लागत से पूरा हो चुका है, जबकि दूसरे चरण में लगभग 6 करोड़ रुपये खर्च होंगे। फाउंडेशन ने कुल प्रोजेक्ट के लिए 50 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है। स्पीकर ने देश-विदेश में बसे पंजाबियों से अपील की कि वे ऐतिहासिक और विरासती इमारतों के संरक्षण में योगदान दें और बच्चों व युवाओं को अपने गौरवशाली इतिहास से जोड़ें। इस अवसर पर फाउंडेशन की ओर से महिंदर सिंह महसिमपुर, हरबंस सिंह जंडाली, लखविंदर सिंह काहनेके, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने स्पीकर को विशेष रूप से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम ने धार्मिक श्रद्धा और ऐतिहासिक विरासत के संरक्षण को एक साथ प्रदर्शित किया, जिससे पवित्र फतेहगढ़ साहिब और दीवान टोडर मल हवेली का महत्व और भी उजागर हुआ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 20:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ludhiana News: विधानसभा स्पीकर संधवां परिवार सहित फतेहगढ़ साहिब नतमस्तक #AssemblySpeakerSandhwan #AlongWithHisFamily #PaidTheirRespectsAtFatehgarhSahib. #SubahSamachar