Hamirpur: ट्रांसफार्मर में फ्यूज डालते असिस्टेंट लाइनमैन नीचे गिरा, मौत; विभागीय जांच के लिए कमेटी होगी गठित
उपमंडल सुजानपुर के अंतर्गत चरोट गांव में ट्रांसफार्मर में फ्यूज डालने के दौरान ट्रांसफार्मर से नीचे गिरने से असिस्टेंट लाइनमैन पंकेश कुमार की मौत हो गई है। हालांकि आशंका व्यक्त की जा रही है कि फ्यूज डालने के दौरान पंकेश को करंट लगा है, इस कारण वह ट्रांसफार्मर से नीचे गिर गया लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा। जंगलबैरी गांव के रहने वाला पंकेश कुमार पटलांदर बिजली सेक्शन में काम करता था। चरोट गांव में बिजली समस्या के चलते वह फ्यूज डालने के लिए वह ट्रांसफार्मर पर चढ़ा था। ऐसे में फ्यूज डालते समय वह ट्रांसफार्मर से नीचे गिर गया। पंकेश को सुजानपुर अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर भेजा गया है। 31 वर्षीय पंकेश अविवाहित था। बिजली उपमंडल सुजानपुर के सहायक अभियंता चंद्रकांत ठाकुर ने कहा कि असिस्टेंट लाइनमैन पंकेश कुमार चरोट गांव में फ्यूज डालने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़ा था। फ्यूज डालते समय वह नीचे गिर गया, उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी। विभागीय जांच के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कमेटी में कम से कम तीन सदस्य होते हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट में जियो स्विच बंद था। जियो स्विच ट्रांसफार्मर में लगा होता है। इस कारण ट्रांसफार्मर में बिजली की आपूर्ति नहीं होती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 14:23 IST
Hamirpur: ट्रांसफार्मर में फ्यूज डालते असिस्टेंट लाइनमैन नीचे गिरा, मौत; विभागीय जांच के लिए कमेटी होगी गठित #CityStates #Hamirpur(himachal) #HimachalPradesh #Shimla #AssistantLinemanDiedHamirpur #SubahSamachar