Noida News: 109 दिव्यांगों को बांटे सहायक उपकरण

दादरी (संवाद)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय और उम्मीद संस्था के सहयोग से 109 दिव्यांग अब सशक्त बनेंगे। गिरधरपुर गांव में दिव्यांगों के लिए सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। उम्मीद संस्था के संस्थापक व संयोजक डॉ. देवेंद्र कुमार नागर और बादलपुर मंडल अध्यक्ष महेंद्र प्रधान ने बताया कि दिव्यांगों को श्रवण यंत्र, व्हील चेयर, ट्राई साइकिल, इलेक्ट्रिक स्कूटी, छड़ी, एमएस पट्टियां, स्मार्ट केन, बैसाखी, चश्मा जैसे सहायक उपकरण दिए गए हैं। इस अवसर पर मनोज प्रधान, महेंद्र प्रधान, कपिल प्रधान, अरुण प्रधान, हरीश प्रधान, प्रवीण, राहुल त्यागी, अंजना त्यागी आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 18:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: 109 दिव्यांगों को बांटे सहायक उपकरण #AssistiveDevicesDistributedTo109DisabledPeople #SubahSamachar