Fatehpur News: दिव्यांग बच्चों और बच्चों को सहायक उपकरण दिए
फतेहपुर। सेवा पखवाड़ा के तहत शनिवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल सभागार में दिव्यांग बच्चों को हेयरिंग एड और एमआर किट दी गई। इसके अलावा बुजुर्गों को एल्मिको की ओर से व्हील चेयर, वाकिंग स्टिक और स्मार्ट केन आदि दिए गए। इस दौरान डीएम रविंद्र सिंह के अलावा विधायक राजेंद्र सिंह पटेल, विधायक विकास गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, ब्लॉक प्रमुख हसवा अजय सिंह, दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 18:21 IST
Fatehpur News: दिव्यांग बच्चों और बच्चों को सहायक उपकरण दिए #AssistiveDevicesWereProvidedToChildrenAndChildrenWithDisabilities. #SubahSamachar