Dehradun News: एसोसिएशन का कल से आमरण अनशन का एलान

आज पदस्थापना के लिए काउंसलिंग आदेश न होने पर करेंगे अनशनअमर उजाला ब्यूरो देहरादून। एजूकेशन मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने प्रधान सहायक से प्रशासनिक अधिकारी के पद पर डीपीसी के बावजूद पदस्थापना के लिए काउंसलिंग न होने पर नाराजगी जताई है। एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री साबर सिंह रौथाण के मुताबिक यदि आज काउंसलिंग संबंधी आदेश न हुआ तो कल से शिक्षा निदेशालय में आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। एसोसिएशन के मुताबिक कार्मिकों की पदोन्नति के लिए विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक के बावजूद पदोन्नति आदेश जारी नहीं किया जा रहा है, न ही अब तक पदोन्नति के पद पर पदस्थापना के लिए काउंसलिंग शुरू हो पाई है। यह स्थिति तब है जबकि निदेशालय स्तर पर काउंसलिंग के लिए सभी कार्रवाई पूरी की जा चुकी है। इसमें देरी से सवाल खड़े हो रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 20:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: एसोसिएशन का कल से आमरण अनशन का एलान #AssociationAnnouncesHungerStrikeFromTomorrow #SubahSamachar