Una News: बाजीगर बस्ती में पेयजल संकट 15 दिन में हल करने का आश्वासन
अंब (ऊना)। चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने नगर पंचायत अंब के वार्ड नंबर-8 स्थित बाजीगर बस्ती का दौरा कर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं। वीरवार को अंब में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मोहल्ले की कुछ महिलाओं ने विधायक के समक्ष पेयजल संकट की शिकायत रखी। शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए विधायक बबलू मौके पर पहुंचे और जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को बुलाकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्या का निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और भरोसा दिलाया कि 15 दिनों के भीतर पेयजल आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी। स्थानीय लोगों ने बिजली की तारों को शिफ्ट करने की समस्या भी उठाई। इस पर विधायक ने कहा कि वे संबंधित विभाग से विस्तृत जानकारी लेकर इस समस्या का भी जल्द समाधान करवाएंगे, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 19:48 IST
Una News: बाजीगर बस्ती में पेयजल संकट 15 दिन में हल करने का आश्वासन #AssuranceToSolveDrinkingWaterCrisisInBajigarBastiIn15Days #SubahSamachar