Year Ender 2025: साल समाप्त होने में कुछ दिन बाकी, जानिए किन राशियों के लिए रहा 2025 कष्टकारी

Year Ender 2025: कुछ ही दिनों में साल 2025 का समापन होने वाला है। ज्योतिष दृष्टि से यह वर्ष अत्यंत महत्वपूर्ण रहा, क्योंकि इस वर्ष न्याय के देवता शनि देव का महत्त्वपूर्ण गोचर देखने को मिला। बता दें, शनि ढाई वर्षों के अंतराल पर राशि परिवर्तन करते हैं, और 2025 में हुआ उनका यह गोचर वर्ष का सबसे बड़ा ज्योतिष घटनाक्रम माना गया है। इस अवधि में शनि महाराज की कृपा से कई राशियों का भाग्योदय हुआ, तो कुछ जातकों को शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति मिली। हालांकि, कुछ राशियों के लिए समय चुनौतियों से भरा रहा। यही नहीं पूरे साल मानसिक तनाव, विवाद, आर्थिक उतार-चढ़ाव, लाभ के साथ हानि जैसी परिस्थितियों का अनुभव हुआ। आइए इन राशियों के बारे में जानते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 09:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Year Ender 2025: साल समाप्त होने में कुछ दिन बाकी, जानिए किन राशियों के लिए रहा 2025 कष्टकारी #Predictions #National #Astrology2025 #ToughYearZodiacSigns #DifficultYearHoroscope2025 #AstrologyPredictions2025 #ZodiacSignsThatStruggledIn2025 #YearlyHoroscopeTroubles2025 #Astrology2025Analysis #ZodiacSignsBadYear2025 #SubahSamachar