Holi 2025 Upay: ग्रह दोष से मुक्ति के लिए होली के दिन करें ये खास उपाय, जीवन में आएगी सकारात्मकता
Holi 2025 Upay: सनातन धर्म में होली का त्योहार उल्लास और उमंग के साथ मनाया जाता है। इस दिन पूरे देश में लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर शुभकामनाएं देते हैं। दो दिन के इस उत्सव में पहले दिन होलिका दहन किया जाता है और अगले दिन रंगों के साथ होली खेली जाती है। इस वर्ष होलिका दहन 13 मार्च को होगा, जबकि रंगों का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा। ज्योतिषीय दृष्टिकोण से, होली पर कुछ विशेष उपाय अपनाने से नौकरी और व्यापार से संबंधित बाधाओं को दूर किया जा सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में, जिसकी मदद से आप अपने जीवन में सकारात्मकता ला सकते हैं। Holi 2025:होलिका दहन पर करें ये खास उपाय, यहां जानें शुभ महूर्त और पूजा विधि
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 10, 2025, 12:36 IST
Holi 2025 Upay: ग्रह दोष से मुक्ति के लिए होली के दिन करें ये खास उपाय, जीवन में आएगी सकारात्मकता #Predictions #National #RemedyForHoli #Holi2025 #HoliUpay #AstrologicalRemediesForWealth #AstroTips #SubahSamachar