Budaun News: अधिकारियों के कहने पर गली में बंद किए छुट्टा पशु, बाद में मुकर गए

पशुओं को गोशाला भेजने का इंतजार करते रहे ग्रामीण, हारकर शाम को छोड़ेडीएम से शिकायत करने पहुंचे नरऊ बुजुर्ग और रसूलपुर बिलहरी के ग्रामीणबदायूं। जगत ब्लॉक क्षेत्र के गांव नरऊ बुजुर्ग और रसूलपुर बिलहरी के ग्रामीणों को तमाम शिकायतें करने के बावजूद राहत नहीं मिली। अधिकारियों के कहने पर उन्होंने छुट्टा पशुओं को गांव की गली में बंद कर लिया। इसके बाद ग्रामीण अधिकारियों को कॉल करते रहे, लेकिन किसी अधिकारी ने कॉल रिसीव नहीं की। आखिरकार थक हार कर ग्रामीणों ने छुट्टा पशुओं को फिर से खुला छोड़ दिया।बृहस्पतिवार को गांव नरऊ बुजुर्ग और रसूलपुर बिलहरी के तमाम ग्रामीण डीएम कार्यालय आए थे। बताते हैं कि डीएम उन्हें नहीं मिले थे, लेकिन उनके कार्यालय में एसडीएम सदर एसपी वर्मा से मुलाकात हुई थी। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि नरऊ बुजुर्ग और रसूलपुर बिलहरी दोनों गांव सड़क के किनारे हैं। उनके गांव में कई छुट्टा पशु घूम रहे हैं। सभी ग्रामीण छोटे-छोटे काश्तकार हैं। अपनी थोड़ी जमीन में खेती करके परिवार को पाल रहे हैं, लेकिन छुट्टा पशु उनकी फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा रहे हैं। अब तक कई खेतों में फसलें तबाह कर चुके हैं। कई किसानों की फसलें बर्बाद कर दी हैं। इससे किसान बेहद परेशान हैं। अब उन्हें रोजी-रोटी की चिंता सता रही है। ग्रामीणों ने एसडीएम सदर को एक ज्ञापन भी दिया था। ग्रामीणों के अनुसार उस दौरान एसडीएम ने कहा था कि सभी लोग मिलकर छुट्टा पशुओं को एक जगह एकत्र कर ले। इसके बाद सूचना दें, जिससे सभी छुट्टा पशुओं को गोशाला भिजवाया जा सके। शुक्रवार को ग्रामीणों ने ऐसा ही किया। गांव के सभी लोगों ने मिलकर छुट्टा पशुओं को घेरना शुरू किया। बड़ी मुश्किल से उन्हें घेरकर गांव की एक गली में लाकर खड़ा कर दिया और दोनों ओर से बल्ली लगाकर गली को बंद कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने एसडीएम सदर समेत अन्य अधिकारियों को कॉल करना शुरू की। सभी ग्रामीण शाम तक प्रशासनिक अधिकारियों को कॉल करते रहे लेकिन किसी अधिकारी ने कॉल रिसीव नहीं की। थक हार कर ग्रामीणों ने फिर से छुट्टा पशुओं को छोड़ दिया। गांव के सोनू सागर, अमर सिंह, उदयवीर, रामअवतार, राजबहादुर, श्यामलाल, रामबाबू, गोपीचंद, फकीरी, रामवीर, रामकिशोर आदि ग्रामीणों ने डीएम के नाम ज्ञापन सौंपा था। दोनों गांव के लोगों से बात हुई थी। उनमें कुछ पशुओं को पकड़वाकर गोशाला भिजवा दिया गया है। अभी कुछ पशु रह गए हैं। उनका भी जल्द इंतजाम किया जा रहा है। - एसपी वर्मा, एसडीएम सदर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 00:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Agriculture



Budaun News: अधिकारियों के कहने पर गली में बंद किए छुट्टा पशु, बाद में मुकर गए # #Agriculture #SubahSamachar