Shimla News: अटल सुपर स्पेशिलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान (चमियाना)
शिमला। अटल सुपर स्पेशिलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान (चमियाना) सड़क को चौड़ा करने के लिए फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिल गई है। अब सरकार की ओर से पैसा जमा होने के बाद सड़क को चौड़ा करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इससे अस्पताल पहुंचना और आसान हो जाएगा। अटल सुपर स्पेशिलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान (चमियाना) के प्राचार्य डॉ. रजनीश पठानिया ने इसकी पुष्टि की है। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना-3 के तहत इस संस्थान उद्घाटन 28 सितंबर 2022 को तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया था। 262 करोड़ रुपये की लागत से यह संस्थान बनकर तैयार हुआ। लेकिन बेहतर सड़क सुविधा न हो पाने के कारण यहां पर आवाजाही करना मुश्किल है। ऐसे में प्रबंधन ने सड़क को चौड़ा करने की मांग उठाई थी। दिल्ली से फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलने के बाद अब उम्मीद जगी है कि अस्पताल आने वाले दिनों में सुचारु तरीके से शुरू हो सकता है। बता दें कि मरीजों की सुविधा के लिए यहां पर 333 बिस्तरों की सुविधा है। इसके अलावा 50 आईसीयू बेड की व्यवस्था भी की गई है।दस मंजिला है भवन, दस विभाग होंगे शिफ्टअटल सुपर स्पेशिलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान दस मंजिला है। आने वाले दिनों में चरणबद्ध तरीके से यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, सीटीवीएस, गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, कार्डिक एनेस्थीसिया, नेफ्रोलॉजी, पीडियाट्रिक सर्जरी और न्यूरोसर्जरी विभाग शिफ्ट किए जाएंगे।बर्फबारी के बावजूद इलाज करवाने पहुंचे अस्पताल शिमला। बर्फबारी के बावजूद भी आईजीएमसी में शनिवार को इलाज के लिए पूरे प्रदेश से मरीज पहुंचे। सुबह 10 बजे के बाद अस्पताल में मरीजों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। शाम चार बजे तक आईजीएमसी में कुल 625 मरीजों ने उपचार करवाया। इनमें जनरल ओपीडी में 587 और 38 मरीजों ने आपात स्थिति में आकर इलाज करवाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 23:45 IST
Shimla News: अटल सुपर स्पेशिलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान (चमियाना) #ShimlaNewsHealthNewsAtalSuperSpecialtyInstituteOfMedicalSciencesWillBeEasierToReach #SubahSamachar