Agra News: हिमांचल में पुरानी पेंशन बहाली पर अटेवा ने जताई खुशी

कासगंज। हिमांचल में पुरानी पेंशन बहाली पर अटेवा ने खुशी मनाकर मिष्ठान वितरित किया। वहीं हिमांचल सरकार का आभार जताया। गौतम पार्क में बैठक कर प्रदेश में भी कर्मियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग की गई। जिलाध्यक्ष योगेश यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना शिक्षकों एवं कर्मियों के हित की थी। नई पेंशन योजना कर्मचारियों के लिए उतनी हितकारी नहीं हैं। हिमांचल सरकार ने पुरानी पेंशन बहाली कर वहां के कर्मियों को उनका हक दिया है। यह अटेवा और कर्मियों की जीत है। सभी ने एक दूसरे को मिष्ठान का खुशी का इजहार किया। जिला महामंत्री मालिखान सिंह पाल ने कहा कि प्रदेश सरकार को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए। पुरानी पेंशन योजना की बहाली प्रदेश में शीघ्र करना चाहिए। अन्यथा आगामी चुुनावों में इसका असर देखने को मिलेगा। शिक्षक व कर्मी पुरानी पेंशन बाहली की मांग पूरी करने वालों को वोट देंगे। इस दौरान राधा प्यारी रावत, सुमन कुरील, ऋषि शाक्य, योगेंद्र कुमर, चंद्रभान सिंह, दिलीप प्रताप, फुरकान, रवि यादव, सुमित, अवेध कुमार, ऋचा, सुनीता शाक्य, नेकसिंह, अरविंद कुमार, प्रभा, मनोज यादव, अजय यादव, ऋत्विक, रिदिमान आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: हिमांचल में पुरानी पेंशन बहाली पर अटेवा ने जताई खुशी # #KasganjNews #AtevaExpressedHappinessOverTheRestorationOfOldPensionInHimachal #SubahSamachar