ATM: अगर आपके पास है एटीएम कार्ड, तो मिलती है पांच लाख रुपये की यह विशेष सुविधा, जानें डिटेल्स
ATM Card Holders Get Five Lakhs Rupees Free Insurance Cover:आज के समय हम में से अधिकतर लोग एटीएम कार्ड का उपयोग करते हैं। डिजिटल ट्रांजैक्शन से लेकर कई दूसरी लेन-देन में आज के समय हम एटीएम कार्ड का उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि एटीएम कार्ड ने लेन-देन की प्रक्रिया को काफी आसान और सुविधाजनक बना दिया है। बैंक अकाउंट खुलवाते समय ग्राहक के पास यह ऑप्शन होता है कि वह एटीएम कार्ड लेना चाहता है या नहीं। वहीं क्या आपको पता है आपके एटीएम कार्ड पर पांच लाख रुपये की एक विशेष सुविधा मिलती है। एटीएम कार्ड के साथ मिलने वाली इस सुविधा के बारे में बहुत कम लोगों को ही पता है। अगर आपकोइस बारे में नहीं पता है। ऐसे में आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप एटीएम कार्ड का उपयोग करते हैं। ऐसे में आपको इसके बारे में पता होना जरूरी है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 16:18 IST
ATM: अगर आपके पास है एटीएम कार्ड, तो मिलती है पांच लाख रुपये की यह विशेष सुविधा, जानें डिटेल्स #Utility #National #AtmCardInsurance #DebitCardFreeInsurance #AtmCardDeathInsurance #DebitCardDeathInsuranceClaim #UtilityNews #UtilityNewsInHindi #SubahSamachar