ATM Charge: एटीएम का बार-बार उपयोग करना पड़ेगा महंगा? तय सीमा के बाद राशि निकालने पर एक मई से 19 रुपये शुल्क

एटीएम से रकम निकालना एक मई से महंगा हो जाएगा। ग्राहकों को मुफ्त निकासी सीमा के बाद हर लेनदेन के लिए दो रुपये अतिरिक्त देने होंगे। यानी हर निकासी पर 17 रुपये की जगह 19 रुपये शुल्क लगेगा। इससे एटीएम का बार-बार इस्तेमाल करने वाले ग्राहक प्रभावित होंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मंगलवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक, अलग-अलग बैंकों के एटीएम से मुफ्त नकदी निकासी की सीमा तय है। मेट्रो शहरों में ग्राहक एक महीने में अपने बैंक के एटीएम से पांच बार और दूसरे बैंक के एटीएम से तीन बार बिना शुल्क राशि निकाल सकते हैं। इसके बाद अतिरिक्त शुल्क देय होता है। एटीएम इंटरचेंज शुल्क ऐसा शुल्क, जो एक बैंक दूसरे बैंक को एटीएम सेवा के लिए देता है। यह शुल्क हर लेनदेन पर तय राशि होती है। इसे अक्सर ग्राहकों की बैंकिंग लागत के रूप में जोड़ा जाता है। ब्यूरो बैलेंस देखने के लिए देने होंगे सात रुपये एक मई से बैलेंस जांच जैसे गैर-वित्तीय कार्य के लिए शुल्क भी एक रुपये बढ़ जाएगा। एटीएम पर खाते का बैलेंस चेक करने के लिए हर बार 7 रुपये शुल्क लगेगा, जो अभी 6 रुपये है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 26, 2025, 12:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ATM Charge: एटीएम का बार-बार उपयोग करना पड़ेगा महंगा? तय सीमा के बाद राशि निकालने पर एक मई से 19 रुपये शुल्क #BusinessDiary #National #AtmCharge #AtmUsage #WithdrawingMoney #WithdrawingMoneyAfterLimit #AtmUsageBecomeCostly #SubahSamachar