आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान: हर घर स्वदेशी से विकसित मध्य प्रदेश के लिए अभियान चलाएगी भाजपा, 25 से होगा शुरू
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 25 सितंबर से आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान की शुरुआत करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अभियान को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता दुकानों के साथ ही घर-घर स्वदेशी का बैनर लगवाएंगे। शनिवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यशाला के माध्यम से “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए। यह अभियान 25 सितंबर से शुरू होकर 25 दिसंबर तक तीन माह चलेगा।भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश जी ने कहा कि स्वदेशी का अर्थ केवल वस्तुओं का उपयोग नहीं है, बल्कि यह हमारी भाषा, संस्कृति, पहनावे और रीति-रिवाजों से भी जुड़ा है। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में स्वदेशी ने ही हमें अंग्रेजों के खिलाफ खड़ा किया था। गांधी जी ने चरखे के माध्यम से हर व्यक्ति को जोड़ने का कार्य किया। आज के दौर में भी हमें स्वदेशी को नए संदर्भों में परिभाषित करना होगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 से मेक इन इंडिया और मेड इन इंडिया की नीतियों के जरिए स्वदेशी को बढ़ावा दिया है। इसी का परिणाम है कि भारत का रक्षा निर्यात कुछ सौ करोड़ से बढ़कर 24,000 करोड़ रुपये हो गया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी का संकल्प ही स्वदेशी है और हमें उनके साथ खड़े होकर इसे जन-जन तक ले जाना है। ये भी पढ़ें- MP News:MPWLC का फर्जीवाड़ा, करोड़ों का टेंडर चहेते को देने बदल दिए नियम, जानें अधिकारी कैसे कर रहे घपला हर दिल में जगाएं स्वदेशी की भावना - खंडेलवाल प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि आत्मनिर्भर का मतलब है कि हम अपने देश में बनी चीजें खरीदें और निर्यात बढ़ाएं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे हर व्यक्ति के मन में स्वदेशी वस्तुएं खरीदने की मानसिकता बनाएं। उन्होंने कहा कि इससे रोजगार बढ़ेगा और भारत 2047 तक दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकेगा। ये भी पढ़ें-MP News:सीएम डॉ. यादव बोले- विकास, जनकल्याण और सुराज के लिए सरकार प्रतिबद्ध जीएसटी सुधार से स्वदेशी को मिलेगा आधार - सीपी जोशी राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और अभियान के राष्ट्रीय सह संयोजक सीपी जोशी ने कहा कि भारत की प्राचीन अर्थव्यवस्था पूरी दुनिया के लिए आदर्श थी। हम आजादी के पहले स्वदेशी के कारण आत्मनिर्भर थे, लेकिन आजादी के बाद दुनिया पर निर्भर हो गए। जीएसटी रिफॉर्म कोई सामान्य कदम नहीं, बल्कि स्वदेशी को मजबूती देने वाला ऐतिहासिक निर्णय है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा युवा देश है। यदि युवाओं को स्वदेशी की ओर प्रेरित किया जाए तो भारत फिर से आर्थिक महाशक्ति बन सकता है। ये भी पढ़ें-MP News:टीआई प्रवीण ठाकरे ने दिखाई संवेदनशीलता, डीजीपी ने दिया पांच हजार रुपए का नगद पुरस्कार आत्मनिर्भर भारत बनाने का रास्ता स्वदेशी प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी को आंदोलन के रूप में आगे बढ़ा रहे हैं। “आजादी का आंदोलन भी केवल स्वतंत्रता के लिए नहीं था, उसमें स्वदेशी और आत्मसम्मान की खुशबू थी। आज हमें हर त्यौहार, हर खरीदारी में स्वदेशी को प्राथमिकता देनी होगी। उन्होंने बताया कि 25 सितम्बर से 25 दिसम्बर तक आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान चलाया जाएगा, जिसमें हस्ताक्षर अभियान, रथ यात्राएं, सेमिनार, महिला-युवा सम्मेलन, ऑनलाइन प्रतियोगिताएं और स्वदेशी मेले का आयोजन होगा। ये भी पढ़ें-MP News:मध्य प्रदेश के 10 टाइगर भेजे जाएंगे ओडिशा, राजस्थान और छत्तीसगढ़; ट्रांसलोकेशन की तैयारियां तेज जाने कब क्या कार्यक्रम होगा स्वदेशी अपनाने के लिए बड़े स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए 21 से 25 सितंबर तक जिला कार्यशालाएं आयोजित होगी। 26 से 30 सितंबर तक मंडल कार्यशालाएं एवं प्रदेश स्तरीय पत्रकार वार्ता का आयोजन होगा। 1 से 5 अक्टूबर तक वक्ता कार्यशाला, 1 से 30 नवंबर तक स्वदेशी रील्स प्रतियोगिता ऑनलाईन क्विज प्रतियोगिता, आत्मनिर्भर भारत निबंध प्रतियोगिता, आत्मनिर्भर भारत स्पीच प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाना है। 1 से 25 दिसंबर तक घर-घर संपर्क, जिला स्तर पर 3 से 15 अक्टूबर तक पत्रकार वार्ताएं, 16 से 30 अक्टूबर तक महिला एवं युवा सम्मेलन, 1 से 15 नवंबर तक व्यापारी, लघु उद्योगी एवं प्रोफेशनल्स सम्मेलन व कालेज स्तरीय स्वदेशी संकल्प सेमीनार, 16 से 30 नवंबर तक स्वदेशी मेला, 1 से 25 दिसंबर तक घर-घर संपर्क, आत्मनिर्भर भारत संकल्प रथ और पदयात्रा का आयोजन होगा। मंडल स्तर पर 15 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच मंडल सम्मेलन, 16 से 30 नवंबर तक महिला एवं युवा सम्मेलन, 1 से 15 दिसंबर तक स्ट्रीट वेंडर, छोटे दुकानदार एवं स्थानीय कारीगर सम्मेलन व संपर्क, 1 से 25 दिसंबर तक घर-घर संपर्क के साथ 25 दिसंबर को अभियान का समापन होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 20, 2025, 17:13 IST
आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान: हर घर स्वदेशी से विकसित मध्य प्रदेश के लिए अभियान चलाएगी भाजपा, 25 से होगा शुरू #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #AtmanirbharBharat #SwadeshiAbhiyan #Bjp #NarendraModi #HemantKhandelwal #Shivprakash #CpJoshi #SwadeshiMela #Ekbharat #Vocalforlocal #SubahSamachar