Sitapur News: अटरिया के मजदूर की लखनऊ में मौत
कुंवरगड्डी (सीतापुर)। अटरिया के हमीरपुर गांव निवासी ईश्वरदीन (35) की लखनऊ में मजदूरी करते समय मशीन में फंसने से मौत हो गई। ईश्वरदीन लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के रेमेडाइस अर्थिंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम कर रहा था। मंगलवार सुबह वह घर से मजदूरी करने गया। काम करते समय वह किसी मशीन में फंस गया और उसकी मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 12, 2025, 19:53 IST
Sitapur News: अटरिया के मजदूर की लखनऊ में मौत #Atria'sWorkerDiedInLucknow #SubahSamachar