Delhi Blast: हृदय रोग विशेषज्ञ है डॉ. परवेज... कार पर मिला यूनिवर्सिटी का पास, लोग बोले - शांत स्वभाव का था...

आईआईएम रोड इलाके में रहने वाले डॉ. परवेज अंसारी के घर के बाहर एक कार खड़ी मिली। कार पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का पास लगा था। छानबीन में पता चला कि परवेज वहां पर बतौर डॉक्टर तैनात था। कार परवेज के भाई शोएब के नाम है, जो सहारनपुर में रजिस्टर्ड है। फरीदाबाद से बरामद कार परवेज के नाम रजिस्टर्ड है। करीब चार घंटे तक खुफिया एजेंसियों ने परवेज का घर खंगाला। एटीएस ने आसपड़ोस के लोगों से भी परवेज के बारे में जानकारी जुटाई है। माना जा रहा है कि परवेज को उसके साथियों के पकड़े जाने की भनक लग गई थी, जिसके बाद वह घर से भाग निकला था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 11:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi Blast: हृदय रोग विशेषज्ञ है डॉ. परवेज... कार पर मिला यूनिवर्सिटी का पास, लोग बोले - शांत स्वभाव का था... #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #DelhiBlastNews #SubahSamachar