Rohtak: प्लाट के विवाद में भाजपा नेता और उनके पिता पर लाठी-डंडों से हमला, पुलिस ने शुरू की जांच

प्लाट के विवाद को लेकर डोभ गांव में भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं उद्योग व्यापार हित मंडल के प्रदेश महामंत्री जोगेंद्र सैनी व उनके पिता योगाचार्य हवा सिंह सैनी पर कुछ लोगों ने लाठी व डंडों से हमला कर दिया। जोगेंद्र को सिर व उनके पिता हवा सिंह के कंधे पर चोटें आई। घायलों को निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस के मुताबिक डीएलएफ कालोनी निवासी जोगेंद्र सैनी ने दी शिकायत में बताया कि उसने गौरव सेठी से डोभ गांव स्थित 14 कनाल 5 मरले जमीन का एग्रीमेंट किया था। जमीन का कब्जा लेने के दो साल पहले जमीन की चार दीवारी बनाई। साथ ही पिता के नाम से कमरा बनाकर कंटेनर में बिजली मीटर लगाया। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वह अपने पिता के साथ चिनाई करवा रहे थे। तभी डोभ गांव के छह लोग आए और दोनों पर लाठी व डंडों से हमला कर दिया। उसके सिर से खून बहने लगा। साथ ही सांस लेने में परेशानी होने लगी। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 11:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak: प्लाट के विवाद में भाजपा नेता और उनके पिता पर लाठी-डंडों से हमला, पुलिस ने शुरू की जांच #CityStates #Rohtak #RohtakCrime #RohtakPolice #DobhVillage #उद्योगव्यापारहितमंडल #SubahSamachar