Rajasthan: सीकर में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी व्यवसायी पर हमला, लाइव वीडियो आया सामने; पुलिस जांच में जुटी

सीकर शहर में दिनदहाड़े एक सनसनीखेज वारदात हुई, जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने प्रॉपर्टी व्यवसायी पर हमला कर दिया। घटना एसके अस्पताल के पीछे श्रमदान मार्ग की है, जहां आरोपियों ने गाड़ी रोककर व्यवसायी और उसके साथियों से मारपीट की। इस हमले का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बदमाश चाकू लहराते हुए नजर आ रहे हैं। कार रोककर किया हमला प्रॉपर्टी व्यवसायी रमेश जांघू अपनी पत्नी और एक युवक के साथ कार में सफर कर रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनकी कार के आगे अपनी बाइक लगाकर उन्हें रुकने पर मजबूर कर दिया। गाड़ी रुकते ही बदमाशों ने रमेश पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच करीब 5 मिनट तक जमकर मारपीट हुई। पत्नी ने किया बचाव, बदमाशों ने चाकू निकाला जब गाड़ी में बैठी महिला ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, तो आरोपियों ने रमेश से छीना-झपटी करने की कोशिश की। इसी दौरान बदमाशों ने पहले पिस्टल निकाली, लेकिन वह नीचे गिर गई। इसके बाद उन्होंने चाकू निकालकर हमला कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि रमेश और बदमाशों के बीच हाथापाई हो रही थी, जबकि महिला बीच-बचाव का प्रयास कर रही थी। बदमाशों ने छोड़ी बाइक, पुलिस कर रही तलाश घटना के दौरान सड़क पर भीड़ इकट्ठी होने लगी, जिससे घबराकर बदमाश मौके से पैदल ही फरार हो गए। हालांकि, वे अपनी बाइक वहीं छोड़ गए, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 15, 2025, 23:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: सीकर में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी व्यवसायी पर हमला, लाइव वीडियो आया सामने; पुलिस जांच में जुटी #CityStates #Rajasthan #Sikar #SikarNews #SikarCrimeNews #SikarHindiNews #SubahSamachar