Chamba News: मंगला में स्किट से नशे पर किया प्रहार

चंबा। राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंगला का वार्षिक समारोह शुक्रवार को मनाया गया। कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष संजय रैणा मुख्यातिथि, जबकि स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र भारद्वाज वशिष्ठ अतिथि रहे। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा मनमोहक सरस्वती वंदना से हुई, जिसे सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। इसके बाद समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति पर प्रस्तुतियां देकर देशभक्ति की भावनाओं का बखूबी प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्यार्थियों के नशे के खिलाफ जागरूक करती स्किट की प्रस्तुति दी। इससे उन्होंने नशे के दुष्प्रभाव समेत इससे दूर रहने के उपायों का बखान किया। इसके बाद पहाड़ी और हरियाणवी नृत्य पर उपस्थित लोग खूब थिरके। योगा की प्रस्तुति समारोह का मुख्य आकर्षण रही, जिसे देखकर सभी ने सराहा। गिद्दा, भंगड़ा प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं। प्रधानाचार्य नरेंद्र भारद्वाज ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट पढ़ी और वर्ष भर की विभिन्न खेलकूद एवं शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार से सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण मुख्यातिथि संजय रैणा के हाथों हुआ। समारोह में शिक्षकगण पवन ठाकुर, विश्व चंद्र, दिप्ती, रीना, राजिंद्र, तालिमा सहित विद्यार्थी, अभिभावक और ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2024, 18:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: मंगला में स्किट से नशे पर किया प्रहार #ChambaNews #TodayChambaNews #ChambaHindiNews #SubahSamachar