Sonipat News: कबड्डी खिलाड़ी और उनके साथियों पर हमला

गन्नौर। गांव गुमड़ से वापस घर लौट रहे कबड्डी खिलाड़ी व उनके साथियों पर स्काॅर्पियो सवार युवकों ने राॅड व लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में खिलाड़ी व उनके साथी घायल हो गए। पुलिस ने घायल की शिकायत पर अजय, मोदी, मोहित निवासी गुमड़ सहित एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।गांधी नगर निवासी साहिल ने बताया कि वह गांव गुमड़ निवासी अजय के साथ कबड्डी खेलते हैं। 20 फरवरी को वह गांव गुमड़ के रिकी के साथ गाड़ी पर अनाज मंडी से गुमड़ गांव जा रहे थे। वह जब गुमड़ रोड पर पहुंचे तो गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर उनकी अजय और मोदी निवासी गुमड़ के साथ कहासुनी हो गई थी। 23 फरवरी की शाम साहिल अपने दोस्त सागर, अरुण व आकाश के साथ बाइक पर गुमड़ से गन्नौर लौट रहे थे। वह अजीत के खेत के पास पहुंचे तो स्काॅर्पियो से आए अजय, मोदी, मोहित व एक अन्य व्यक्ति ने साहिल और उसके साथियों पर हमला कर दिया। वारदात के बाद हमलावर उन्हें जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। साहिल की गंभीर हालत देखकर खानपुर रेफर कर दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 26, 2025, 20:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Sonipat news



Sonipat News: कबड्डी खिलाड़ी और उनके साथियों पर हमला #SonipatNews #SubahSamachar