UP News: स्वाभिमान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पर हमला, बाइक सवार बदमाशों ने झोंकी फायरिंग; एक आरोपी दबोचा गया
गाजीपुर जिले के करंडा थाना क्षेत्र ब्राम्हणपुरा में शुक्रवार को बाइक सवार तीन हमलावरों ने स्वाभिमान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष और एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार पर फायर झोंक दिया। हालांकि उन्हें गोली नहीं लगी और वह बाल- बाल बच गए। नाराज ग्रामीणों ने किया चक्काजाम उधर, गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने घेरकर एक हमलावर को पकड़ लिया। जबकि दो हमलावर बाइक छोड़कर भाग गए। पुलिस पकड़े गए हमलावर को हिरासत में लेकर घटनास्थल से मिली बाइक को कब्जे में लिया औरछानबीन में जुटी हुई है। वहीं, घटना के विरोध ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया, जिससे गाजीपुर-करंडा-वाराणसी मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध हो गया। करीब 45 मिनट बाद मौके पर पहुंचे सीओ सिटी शेखर सेंगर के आश्वासन चक्काजाम समाप्त हुआ। क्या है पूरा मामला ब्राम्हणपुरा गांव निवासी अमितेश मिश्रा स्वाभिमान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमितेश मिश्रा ने बताया कि वह सुबह घर से निकल कर पास ही एक व्यक्ति के घर पर बैठ थे। करीब 8.11 बजे बाइक सवार की तीन हमलावर पहुंचे और उनको लक्ष्य करके ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर ग्रामीण घटनास्थल के तरफ दौड़ पड़े। ग्रामीणों की घेराबंदी को देख दो हमलावर बाइक छोड़कर भाग गए। जबकि तीसरे हमलावर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 10, 2025, 14:00 IST
UP News: स्वाभिमान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पर हमला, बाइक सवार बदमाशों ने झोंकी फायरिंग; एक आरोपी दबोचा गया #CityStates #Ghazipur #Varanasi #UttarPradesh #GhazipurNews #CrimeNews #GhazipurPolice #SubahSamachar