शिक्षक पर हमला: भिवानी सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र ने किया वार, बैग में लेकर आया था नुकीला हथियार

भिवानी के गांव ढाणा लाडनपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 12वीं कक्षा के छात्र ने शुक्रवार सुबह नौ बजे टीचर पर नुकीले हथियार से हमला कर दिया। इस हमले से शिक्षक के सिर में गंभीर चोटें आई। जिसे इलाज के लिए जिला नागरिक अस्पताल लाया गया। वहीं मामले की सूचना पुलिस को दी गई। नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन शिवकुमार ने बताया कि वह गांव ढाणा लाडनपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बतौर अध्यापक बच्चों को पढ़ा रहा है। शुक्रवार सुबह वह 12वीं कक्षा में बच्चों को पढ़ा रहा था कि इसी दौरान छात्र नीतिन ने पास में बैठे दूसरे छात्र को उठाकर अपना बैग मार दिया। इस पर उसने छात्र को ऐसा करने पर टोका तो छात्र बोला: इंज्वाय कर रहे हैं। इसके बाद छात्र को टीचर पकड़कर प्राचार्य कक्ष में ले गया। जहां प्राचार्य ने बच्चे से कहा कि अगर पढ़ाई नहीं करनी है तो एसएलसी लेकर चले जाओ। इसके बाद तैश में आकर छात्र ने एसएलसी के लिए आवेदन लिखा और फिर अपने बैग में नुकीला हथियार लेकर आया। अचानक ही शिक्षक शिवकुमार के सिर पर नुकीले हथियार से हमला कर दिया। जिससे शिक्षक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। शिवकुमार ने कहा कि हमारी मांग है कि सरकारी स्कूलों में सुरक्षित माहौल मुहैया कराया जाए ताकि शिक्षक बच्चों को पढ़ा सके और शैक्षिक माहौल बनाया जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 22, 2025, 11:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




शिक्षक पर हमला: भिवानी सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र ने किया वार, बैग में लेकर आया था नुकीला हथियार #CityStates #Bhiwani #Haryana #HaryanaCrime #CrimeNews #HaryanaPolice #SubahSamachar