Noida News: 630 किमी पीछा कर बेटे के ससुराल पक्ष ने पिता-पुत्र पर हमला
630 किमी पीछा कर बेटे के ससुराल पक्ष ने पिता-पुत्र पर हमला- कई महीने से चल रहा था दोनों पक्षों में विवाद, मारपीट में घायल हुए दोनोंसंवाद न्यूज एजेंसीदनकौर। जोधपुर से पीछा कर रहे कार सवार आरोपियों ने यमुना एक्सप्रेसवे के नजदीक पिता-पुत्र पर हमला कर दिया। हमले में पिता को गंभीर चोटें आई है, जबकि बेटा भी घायल हो गया। दोनों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित पिता-पुत्र ने दनकौर कोतवाली पहुंचकर आरोपी पक्ष के पांच लोगों को नामजद करते हुए शिकायत की है। पीपलका गांव निवासी समय सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि करीब 6 माह पहले बेटे रितेश की राजस्थान के जोधपुर से शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद बेटे और बहू में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि बहू करीब 1 महीने पहले अचानक घर से चली गई थी। इसी मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। मंगलवार को ससुराल पक्ष के लोगों ने दोनों पिता-पुत्र को मामला सुलझाने और बेटी को विदा करने के लिए जोधपुर बुलाया था। आरोप है कि वहां दोनों पक्षों के बीच फिर कहासुनी हो गई। मामला बिना सुलझाए समय और रितेश देर रात जोधपुर से अपने गांव के लिए रवाना हो गए। दोनों का आरोप है कि आरोपी पक्ष जोधपुर से ही कार से उनका पीछा करना शुरू कर दिया। जिसकी दोनों को भनक नहीं थी। यमुना एक्सप्रेसवे के नजदीक दोनों पिता-पुत्र की कार को ओवरटेक कर रोक लिया। उन पर लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। जोधपुर से दनकौर की दूरी करीब 630 किमी है। हमले में समय सिंह और उसके बेटे को चोट आई हैं। कोतवाली प्रभारी संजय सिंह का कहना है कि पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। तमंचों के साथ स्कूटी सवार दो आरोपी गिरफ्तारजेवर (संवाद)। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार रात स्कूटी सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से दो तमंचे और कारतूस के अलावा स्कूटी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्रवाई की है। कोतवाली क्षेत्र के जहांगीरपुर इलाके में गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली की दो आरोपी स्कूटी पर सवार होकर कस्बे में वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे है। पुलिस टीम ने कस्बा जहांगीरपुर के मोहल्ला धोबियान निवासी आशिफ और चिंगरावली निवासी नईम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से दो 315 बोर के तमंचे, चार कारतूस व एक स्कूटी बरामद की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 16:44 IST
Noida News: 630 किमी पीछा कर बेटे के ससुराल पक्ष ने पिता-पुत्र पर हमला #Greno #Crime #SubahSamachar