Jhajjar: स्वतंत्रता सेनानी व प्रथम CM के पैतृक घर को बेचने का किया प्रयास, पुत्रवधु बोलीं- यह बिकाऊ नहीं

हरियाणा के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित भगवत दयाल शर्मा के पैतृक मकान को कुछ लोगों ने बेचने का मामला सामने आया है। इस मामले के संज्ञान में आने के बाद पंडित भगवत दयाल शर्मा ट्रस्ट की अध्यक्ष एवं पंडित भगवत दयाल शर्मा की पुत्रवधू आशा शर्मा हरकत में आ गई है। उन्होंने पैतृक मकान पर बडे़ अक्षरों में यह मकान बिकाऊ नहीं है, लिखवा दिया है और लोगों से किसी बहकावे में न आने की अपील की है। आशा शर्मा ने कहा कि बेरी में स्थित मकान महान स्वतंत्रता सेनानी, हरियाणा के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित भगवत दयाल शर्मा की जन्मस्थली है। यह घर ऐतिहासिक धरोहर है, जो पूरे बेरी नहीं अपितु झज्जर जिला के मान सम्मान का प्रतिक है। आशा शर्मा ने बताया कि कुछ असामाजिक लोग जिनका काम ठगी करना होता है, उन्होंने पं भगवत दयाल शर्मा के पैतृक मकान को 2-3 लोगों को बेचना चाहा है, जो बहुत ही घटिया व निंदनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि वो उन व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत करेगी। जो ये जालसाजी कर रहे है और उन्होंने लोगों से ऐसे ठगों से बचने की अपील की है। आशा शर्मा ने बताया कि उनको मकान बेचने की जानकारी प्राप्त होते ही ,घर पर लिखवा दिया है कि यह मकान बिकाऊ नहीं है और यह पं भगवत दयाल शर्मा की जन्मस्थली है। यह समाज व क्षेत्र के लोगों के लिए प्रेरणादायी धरोहर है। उन्होंने कहा कि किसी के बहकावे में आकर किसी प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार ना हों।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 11, 2025, 08:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhajjar: स्वतंत्रता सेनानी व प्रथम CM के पैतृक घर को बेचने का किया प्रयास, पुत्रवधु बोलीं- यह बिकाऊ नहीं #CityStates #Jhajjar/bahadurgarh #Haryana #HaryanaCrime #CrimeNews #HaryanaPolice #SubahSamachar