UP Police Bharti: पुलिस भर्ती में फर्जीवाड़े की कोशिश, बरेली में एटा का अभ्यर्थी गिरफ्तार

बरेली में पुलिस भर्ती के लिए तय उम्र निकल जाने के बाद भी नौकरी की ललक में एटा निवासी युवक ने अपने प्रमाणपत्रों में हेराफेरी की। उसके इस फर्जीवाड़े को बोर्ड के सदस्यों ने समय रहते पकड़ लिया। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थाना कैंट क्षेत्र स्थित 8वीं वाहिनी पीएसी परिसर में इन दिनों नागरिक पुलिस में आरक्षी भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा चल रही है। पुलिस के मुताबिक, इसमें शामिल होने आए अभ्यर्थी सोनू गुप्ता को संदेह के आधार पर रोका गया। भर्ती बोर्ड ने जानकारी की तो पता लगा कि एटा जिले के थाना मिरहची के गांव अख्तोली नया बांस निवासी सोनू की आयु कागजों में जो दिख रही है, वास्तव में वह उससे कहीं ज्यादा उम्र का लग रहा है। ये भी पढ़ें-Bareilly Murder Case:ठेकेदार की वजह से खड़ा हो गया था रोजी का संकट, इसलिए मार डाला; कुली नौबत ने कबूला गुनाह बायोमीट्रिक सत्यापन व ई-केवाईसी कराया गया तो उसके पास फर्जी आधार कार्ड, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की फर्जी मार्कशीट मिलीं। तब मौके पर तैनात इंस्पेक्टर विपिन कुमार व दरोगा मोहित चौधरी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सोनू के पास हाईस्कूल की दो मार्कशीट निकलीं। एक वर्ष 1995 की और दूसरी 2001 की है। आरोपी को कैंट थाने ले जाकर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 14, 2025, 12:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Police Bharti: पुलिस भर्ती में फर्जीवाड़े की कोशिश, बरेली में एटा का अभ्यर्थी गिरफ्तार #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #UpPoliceBharti #UpPolice #SubahSamachar