Jabalpur News: एटीएम को बम से उड़ाने की कोशिश!, देशी विस्फोट रखकर किया धमाका; सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

जबलपुर के गोराबाजार थानातंर्गत तिलहरी मेन रोड स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम को बम से उड़ाने की कोशिश की गई। बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के लिए एटीएम मशीन पर देशी बम रखकर उसमें आग लगाने का प्रयास किया। बैंक प्रबंधन द्वारा वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरूकर दी है। चोरों का इरादा संभवत: एटीएम मशीन को विस्फोट से उड़ाकर उसमें रखे कैश को चुराना था। ये भी पढ़ें-ठंड और प्रदूषण से इंदौर में 'वायरल' विस्फोट, MYH-जिला अस्पताल में मरीजों की लाइनें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बदमाशों ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के तिलहरी स्थित एटीएम को निशाना बनाते हुए मशीन में रस्सी बम (सुतली देशी बम विस्फोटक) रखकर फोड़े जाने की सूचना संबंधित बैंक के ब्रांच द्वारा पुलिस को दी गई थी। उनका मशीन तोड़ने का प्रयास सफल नहीं हो सका और कोई बड़ा विस्फोट नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटना स्थल में पहुंच गई थी और मौके का मुआयना किया। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पतासाजी शुरूकर दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। यह पता लगाया जा रहा है कि बदमाश किस समय एटीएम तक पहुंचे और उन्होंने किस तरह इस खतरनाक वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है। बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए जा रहे हैं। बैंक कर्मचारियों की लापरवाही सामने आती है तो संबंधित बैंक मैनेजर से जवाब तलब किया जाएगा। आरोपियों के संबंध में पतासाजी जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 23:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jabalpur News: एटीएम को बम से उड़ाने की कोशिश!, देशी विस्फोट रखकर किया धमाका; सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस #CityStates #Crime #Jabalpur #MadhyaPradesh #SubahSamachar