Firozabad: रामलीला मैदान में लहराए नीले झंडे और पोस्टर, रावण दहन के समय घटना; छह आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई

फिरोजाबाद के रामलीला मैदान में बृहस्पतिवार रात रावण का पुतला दहन के बाद भीड़ में कुछ अराजक शामिल हो गए। उन्होंने नीले झंडे और डॉ. आंबेडकर का पोस्टर लहराकर माहौल बिगाड़ दिया। पुलिस ने किसी तरह से स्थिति को संभाला और अराजक तत्वों को मैदान से बाहर ले जाने के बाद उनके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा। वाकया रात करीब 11 बजे भीड़ में शामिल कुछ हुड़दंगी नीला झंडा और डॉ. आंबेडकर के पोस्टर लहराने लगे। इससे माहौल खराब होने लगा। कुछ लोगों ने आपत्ति जाहिर की। इसके बाद मौके पर दौड़ते हुए पुलिस आई और अराजक तत्वों को मैदान से बाहर किया। इंस्पेक्टर संजुल पांडेय ने बताया कि इस मामले में चरन सिंह, टीटू, जीतेंद्र, देवेंद्र, आशीष और गणेश को गिरफ्तार शांतिभंग में चालान कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। आरोपी नारखी और थाना दक्षिण क्षेत्र के रहने वाले हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 03, 2025, 22:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad: रामलीला मैदान में लहराए नीले झंडे और पोस्टर, रावण दहन के समय घटना; छह आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई #CityStates #Firozabad #Agra #UpPolice #SubahSamachar