शेगलीधार में विवाद को जातीय रंग देने का प्रयास : लक्ष्मी देवी
कुल्लू। दियार पंचायत के शेगलीधार में जमीन को लेकर चल रहे पारिवारिक विवाद को जातीय रंग देने के आरोप लगे हैं। गांव की लक्ष्मी देवी ने अन्य लोगों के साथ एसपी कुल्लू को शिकायत पत्र सौंपते हुए समता सैनिक दल के दिले राम और भीम आर्मी से जुड़े राम लाल कुल्लवी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।लक्ष्मी देवी ने बताया कि वह एससी वर्ग से हैं और उनकी शादी 16 वर्ष पूर्व सामान्य वर्ग के निमत राम से हुई थी, जो अब उनके मायके में ही साथ रह रहे हैं। जिस व्यक्ति से जमीन को लेकर विवाद है, वह चाचा लगते हैं, यानी यह एक पारिवारिक विवाद है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ तथाकथित नेता इस मामले को जानबूझकर जातीय रूप देने की कोशिश कर रहे हैं और पुलिस पर एससी-एसटी एक्ट लगाने का दबाव बना रहे हैं।उन्होंने सभी एससी वर्ग के संगठनों और लोगों से आग्रह किया है कि वह इस तरह के नेताओं के बहकावे में न आएं। लक्ष्मी देवी ने आरोप लगाया है कि इन नेताओं ने इस मामले में इस वर्ग के लोगों को भड़काने का कार्य भी किया है। उन्होंने पुलिस से भी आग्रह किया है कि इस मामले की उचित जांच करके कार्रवाई अमल में लाई जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 06, 2025, 17:33 IST
शेगलीधार में विवाद को जातीय रंग देने का प्रयास : लक्ष्मी देवी #KulluNews #KulluManaliNews #KulluTodayNews #SubahSamachar