Haryana: सोनीपत में कुंडली में शराब ठेके पर लूट की कोशिश, एक बदमाश पकड़ा गया; बाथरूम में लगाया फंदा
सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र में प्याऊ मनियारी के पास स्थित एक शराब ठेके पर लूटपाट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। तीन बदमाशों ने ठेके पर लूट की कोशिश की, लेकिन ठेका कारिंदे की हिम्मत के चलते एक बदमाश को पकड़ लिया गया। हालांकि, पकड़ा गया बदमाश बाद में स्टोर रूम से भागकर बाथरूम में घुस गया और वहां अपने चेहरे पर बांधे कपड़े से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात तीन बदमाश शराब ठेके पर पहुंचे। इनमें से एक बदमाश हाथ में पिस्तौल लेकर ठेके के अंदर घुसा, जबकि उसके दो साथी गेट पर खड़े रहे। बदमाश ने अंदर घुसते ही फायरिंग की, जिससे ठेके में मौजूद कारिंदों में दहशत फैल गई। लेकिन कारिंदे ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाश को दबोच लिया और उसे ठेके के स्टोर रूम में बंद कर दिया। ठेका कारिंदे के अनुसार, जब स्टोर रूम का दरवाजा खोला गया, तो बदमाश अचानक बाहर भागा और पास के बाथरूम में घुस गया। वहां उसने अपने चेहरे पर बांधे कपड़े से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि बाकी दो फरार बदमाशों की पहचान की जा सके। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बदमाश लूट की नियत से ठेके पर आए थे। पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है और मामले के सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 27, 2025, 09:42 IST
Haryana: सोनीपत में कुंडली में शराब ठेके पर लूट की कोशिश, एक बदमाश पकड़ा गया; बाथरूम में लगाया फंदा #CityStates #Sonipat #Haryana #HaryanaCrime #CrimeNews #HaryanaPolice #SubahSamachar