Meerut News: पंचायत रोकने पर जाम लगाने की कोशिश, पुलिस पर पथराव, लाठियां फटकार कर खदेड़ा

दौराला (मेरठ )। कपसाढ़ गांव में बने सम्राट मिहिर भोज के द्वार का विवाद ने रविवार को तूल पकड़ लिया। दादरी गांव में स्वाभिमानी पंचायत की घोषणा के बाद दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय वीर गुर्जर संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र भाटी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों को पुलिस ने रोक दिया। इसी दौरान पुलिस पर पथराव किया और पुलिस ने लाठी फटकार कर भीड़ को खदेड़ दिया। पुलिस ने 22 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया। सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान समर्थकों के साथ रिहाई की मांग पर सर्किट हाउस के गेट पर धरना देकर बैठ गए। पुलिस ने हिरासत में लिए पांच लोगों को छोड़ दिया। शेष 17 लोगों के खिलाफ दौराला थाने में बिना अनुमति पंचायत करने, पुलिस पर पथराव करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने आदि धाराओं में केस दर्ज कर लिया।दौराला थाना क्षेत्र के कपसाढ़ गांव में स्वागत बोर्ड पर सम्राट मिहिर भोज के नाम के आगे क्षत्रिय लिखा गया है। इस पर गुर्जर समाज के लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए बोर्ड हटवाने की प्रशासन से मांग की। दिल्ली निवासी व मूलरूप से दादरी निवासी अभिनव मोतला ने रविवार को गांव में स्वाभिमानी पंचायत करने की घोषणा कर गांव-गांव में संपर्क शुरू कर दिया था। जानकारी पर शनिवार को एसडीएम सरधना उदित नारायण सेंगर, एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह गांव पहुंचे और बिना अनुमति पंचायत करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी।रविवार सुबह आठ बजे से ही अधिकारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंच गए। जिस कॉलेज में पंचायत होनी थी वहां ताला लगा हुआ था। दो तीन पुलिसकर्मी कॉलेज गेट के आगे ही तैनात कर दिए गए। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने अधिकारियों और पुलिस, पीएसी के साथ गांव में फ्लैग मार्च निकाला। दोपहर 12 बजे तक सब कुछ ठीक था लेकिन इसके बाद रविंद्र भाटी युवाओं की भीड़ लेकर पहुंचे और दादरी गांव में घुसने का प्रयास किया। पुलिस ने भीड़ को गांव के बाहर ही रोक दिया। लोग नारेबाजी करते हुए हुई फ्लाईओवर के नीचे धरने पर बैठ गए। अधिकारियों ने युवाओं का नेतृत्व कर रहे रविंद्र भाटी, अभिनव मोतला, सोनू, प्रवेश आदि को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने कहा कि वह अपनी मांग का ज्ञापन दे दें लेकिन भीड़ पंचायत करने पर अड़ी रही। इसी बीच कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिस पर पुलिस ने लाठी फटकार कर भीड़ को खदेड़ दिया। पुलिस ने रविंद्र भाटी, अभिनव मोतला, प्रवेश, सोनू समेत 22 लोगों को हिरासत में लिया। देर रात तक धरने पर बैठे रहे विधायकइस दौरान दौराला, कंकरखेड़ा, टीपीनगर थाने का पुलिस बल, सीओ खतौली, एसपी देहात अभिजीत कुमार भी मौके पर डटे रहे। भीड़ ने जाम लगाने का भी प्रयास किया परंतु पुलिस ने उन्हें रोक दिया। देर रात तक हिरासत में लिए लोगों को छुड़ाने के लिए सपा विधायक अतुल प्रधान समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि अभिनव मोतला मुख्य आरोपी समेत 17 नामजद और बाकी अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। इनमें 17 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। स्थिति सामान्य है। गांव में पुलिस बल तैनात है।--------------15 से 20 युवक मुंह ढककर पहुंचे, पथराव कर भागेदौराला। दादरी में पंचायत का ऐलान करने के बाद दोपहर 12 बजे से भीड़ उमड़नी शुरू हुई। भीड़ में अधिकांश लोग नोएडा, गाजियाबाद, सहारनपुर के थे। शांति से फ्लाईओवर के नीचे धरना चल रहा था और पुलिस वार्ता कर रही थी। तभी लेकिन 15 से 20 युवक इसी बीच मुंह ढककर पहुंचे और पुलिस पर पथराव कर दिया। लगभग 40 सेकेंड तक युवक पथराव करते रहे और पुलिस बचाव करती रही। पुलिस के लाठी फटकारने पर आरोपी भाग गए। ये युवक कौन थे और मुंह ढककर क्यों आए थे। पुलिस के पास इनकी फुटेज मौजूद हैं। इनकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है। ------बाइक पर आए दो युवकों ने की हवाई फायरिंगदौराला। दादरी में तनाव के बीच रविवार देर रात बाइक सवार दो युवकों ने माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की। इन्होंने गांव में हवाई फायरिंग की और भाग निकले। पुलिस ने युवकों का पीछा भी किया लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ सके। फायरिंग की घटना के बाद गांव में दहशत व्याप्त हो गई। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल का कहना है कि फायरिंग की सूचना मिली थी। युवकों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।----सपा विधायक बोले- जातियों को भिड़ाने का काम कर रही सरकारमेरठ। सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि युवाओं पर लाठियां फटकारना निंदनीय है। सरकार के इशारे पर भाईचारा बिगाड़ने का काम किया जा रहा है। शांतिपूर्वक आंदोलन था। कुछ बाहरी तत्वों ने पंचायत में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। भाजपा सरकार द्वेष भावना से काम कर रही है। जातियों में बंटवारा कर रही है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 02:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: पंचायत रोकने पर जाम लगाने की कोशिश, पुलिस पर पथराव, लाठियां फटकार कर खदेड़ा #AttemptsToBlockThePanchayat #StonesPeltedAtPolice #ChasedAwayWithBatons #SubahSamachar