Atul Maheshwari Scholarship: दूसरे चरण की परीक्षा आज, 33 शहरों में 30,000+ विद्यार्थी देंगे एग्जाम
Atul Maheshwari Scholarship Exam 2025: अमर उजाला फाउंडेशन के माध्यम से आयोजित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2025 का दूसरे चरण का आयोजन आज रविवार यानी, 16 नवंबर को 33 शहरों के 34 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। इस परीक्षा में नौवीं से बारहवीं तक के 30 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। जिन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या अधिक है, वहां परीक्षा सुबह और शाम दो पालियों में आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से ली जाएगी, और प्रवेश-पत्र के लिंक आवेदकों के पंजीकृत मोबाइल नंबरों और ईमेल आईडी पर भेजे जा चुके हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 17:18 IST
Atul Maheshwari Scholarship: दूसरे चरण की परीक्षा आज, 33 शहरों में 30,000+ विद्यार्थी देंगे एग्जाम #Education #National #AtulMaheshwariScholarship2025 #SubahSamachar
